(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(111) 'प्रेमसागर' के लेखक कौन हैं ?

(A)इंशा अल्ला खाँ
(B) लल्लू लाल
(C) मुंशी प्रेमचन्द्र
(D)मुंशी सदासुख लाल
Answer- (B)

(112) तुलसीदास ने अपनी रचनाओं में किसका वर्णन किया हैं ?

(A)शिव
(B) कृष्ण
(C) राम
(D) विष्णु
Answer- (C)

(113) 'त्यागपत्र' (उपन्यास) किसकी रचना है ?

(A)प्रेमचंद
(B) जैनेन्द्र कुमार
(C) अज्ञेय
(D) रेणु
Answer- (B)

(114) ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाता है-

(A)हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु
(B) भारतीय लेखकों की आर्थिक सहायता हेतु
(C) भारतीय भाषा में साहित्यकारों के रचनात्मक लेखन हेतु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(115) 'मजदूरी और प्रेम' (निबंध) के रचनाकार हैं-

(A) सरदार पूर्ण सिंह
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) प्रताप नारायण मिश्र
(D) रामचन्द्र शुक्ल
Answer- (D)

(116) 'कलम की सिपाही' क्या है ?

(A) आत्मकथा
(B) रेखाचित्र
(C) संस्मरण
(D) जीवनी
Answer- (D)

(117) दुःख ही जीवन की कथा रही।
क्या कहूँ आज जो नहीं कही।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता का नाम है-

(A) महादेवी वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुमित्रनंदन पंत
(D)सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
Answer- (D)

(118 ) हिंदी की पहली कहानी लेखिका का नाम है-

(A) बंग महिला
(B) सत्यवती
(C) चन्द्र किरन
(D) चन्द्रकांता
Answer- (A)

(119) खड़ी बोली के सर्वप्रथम लोकप्रिय कवि माने जाते है ?

(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(C)मैथली शरण गुप्त
(D)अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
Answer- (D)

(120 ) 'गोदान' किसकी कृति है ?

(A)फणीश्वर नाथ 'रेणु'
(B) प्रेमचंद
(C) अज्ञेय
(D)जयशंकर प्रसाद
Answer- (B)